बनारस न्यूज डेस्क: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर रविवार सुबह सुरक्षा जांच के दौरान बड़ी चूक सामने आई। एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद जाने वाले आजमगढ़ निवासी यात्री अंकित कुमार राय के बैग से लाइट मशीन गन (एलएमजी) का बट बरामद हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और करीब आठ घंटे तक लगातार पूछताछ की।
अंकित एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2462 से मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने वाला था। जांच के दौरान सीआईएसएफ को उसके बैग से एलएमजी का बट मिला, जिसके बाद फूलपुर पुलिस, एटीएस, आर्मी इंटेलिजेंस और एलआईयू की विशेष टीम मौके पर पहुंच गई। यात्री से गहन पूछताछ की गई।
पूछताछ में सामने आया कि अंकित राजकोट की स्पिन क्राप्ट कंपनी में क्वालिटी मैनेजर है। यह कंपनी ऑर्डिनेंस फैक्टरी के लिए पार्ट्स बनाती है। हाल ही में कंपनी को कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी से 126 एलएमजी बॉडी बनाने का टेंडर मिला था। अंकित के मुताबिक, कूरियर वालों ने सैंपल भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद वह खुद एलएमजी का बट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा।
करीब आठ घंटे तक सभी एजेंसियों की पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मामला तकनीकी काम से जुड़ा है और यात्री का कोई आपराधिक इरादा नहीं था। इसके बाद देर शाम अंकित को छोड़ दिया गया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई।